क्या राकेश अस्थाना ने सृजन घोटाले में नीतीश कुमार को बचाया ? :तेजस्वी
ग्रेटर नोएडा:बीते कुछ दिनों से सीबीआई में विवाद जारी है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के जरिए राकेश अस्थाना पर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके पूछा है कि क्या राकेश अस्थाना ने नीतीश कुमार को सृजन घोटाले में बचाया था?बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट करके पूछा कि एनडीए में आने के बदले क्या राकेश अस्थाना ने नीतीश कुमार को 2500 करोड़ के सृजन घोटाले में बचाया था? सीबीआई ने अभी तक स्कैम के मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं किया है।उन्होंने नीतीश कुमार से जवाब मांगते हुए ट्वीट में आगे लिखा कि सीएम ने राज्य कोष के 2500 करोड़ रुपये के सृजन के खाते में ट्रांसफर कराकर गबन कर लिया। इसपर नैतिक कुमार जवाब दें। उल्लेखनीय है कि सृजन घोटाला का मामला सामने आया अगस्त 2017 को जब अगस्त के पहले हफ़्ते में भागलपुर के ज़िलाधिकारी आदेश तितरमारे के हस्ताक्षर वाला एक चेक बैंक ने यह कहकर वापस कर दिया कि पर्याप्त पैसे नहीं हैं,यह चेक एक सरकारी ख़ाते का था|भागलपुर ज़िलाधिकारी के लिए यह हैरान करने वाली बात थी क्योंकि उनको जानकारी थी कि सरकारी ख़ाते में पर्याप्त पैसे हैं| इसके बाद उन्होंने जांच के लिए एक कमेटी बनाई|कमेटी की जांच में यह बात सही पाई गई कि इंडियन बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्थित सरकारी ख़ातों में पैसे नहीं हैं|इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी| इस तरह से जिस घोटाले की परतें खुलनी शुरु हुईं, वह आज ‘सृजन घोटाले’ के नाम से ज़बरदस्त चर्चा में है|इस घोटाले का नाम ‘सृजन घोटाला’ इस कारण पड़ा क्योंकि कई सरकारी विभागों की रकम सीधे विभागीय ख़ातों में न जाकर या वहां से निकालकर ‘सृजन महिला विकास सहयोग समिति’ नाम के एनजीओ के छह ख़ातों में ट्रांसफ़र कर दी जाती थी|