वीरेन्द्र डाढा के नतृत्व में डीएम से मिला बसपा प्रतिनिधिमंडल, किसानों की जेल से रिहाई की मांग
ग्रेटर नोएडा : आज जिला कलेक्ट्रेट में बहुजन समाज पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष लखमी सिंह एवंम वीरेन्द्र डाढा प्रभारी लोकसभा गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में कचैडा मामले में जेल गए किसानों की रिहाई की मांग को लेकर बसपा प्रतिनिधि मंडल डीएम बी.एन. सिंह से मुलाकात की .
प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र किसानों केे हित में सौंपा। इस मौके पर वीरेन्द्र डाढा ने कहा कि किसानों और बिल्डर के बीच में हुए समझौते को प्रशासन लागू करावाये तथा प्रशासन-पुलिस द्वारा निहत्थे लोगों पर की गई लाठीचार्ज की हम निंदा करते है। तुरंत जेल में बंद किसानों को रिहा किया जाएं तथा उनकी मांगे पूरी की जाएं। डीएम ने कहा प्रतिनिधिमण्डल से दिपावली तक किसान व बिल्डश्र के बीच में बैठ कर वार्ता से समस्या का निदान करा दिया जाएगा। वीरेन्द्र डाढा ने कहा कि हम पूरी तरह किसानों के साथ है, उसके लिए भले ही हमें कितनी भी संघर्ष करना पडे।
इस प्रतिनिधिमण्डल में सतवीर गुर्जर पूर्व विधायक दादरी, सतवीर नागर प्रभारी जेवर विधानसभा, नरेन्द्र भाटी एडवोकेट प्रभारी दादरी विधानसभा, गजराज नागर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कृष्ण इंदौरिया, उपदेश नागर जिला उपाध्यक्ष, रविन्द्र राव, ओम प्रकाश सिंह एडवोकेट जिला महामंत्री, गजब प्रधान, सतपाल नागर, फिरे सिंह गुर्जर, नरेश गौतम, अजीत सहाय, रविन्द्र गुर्जर मण्डल जोन इंचार्ज, देवीशरण दादरी विधानसभा अध्यक्ष, सुभाष जाटव, विनोद गौतम, ओम प्रकाश कश्यप, संजीव त्यागी, प्रमेंदर भाटी एडवोकट, अनस जावेद, लाल सिंह गौतम, सुशील भाटी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।