क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में की थी हत्या, तीन ईनामी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना जारचा क्षेत्र में 28 अगस्त को क्रिकेट खेलने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की हत्या कर दी गई थी . घटना की जांच कर रही जारचापुलिस ने आज 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के कलौंदा गांव में 25 अगस्त को क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व गोलियां चली थी. दोनों तरफ से हुए हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. गोली लगने से रिजवान नामक युवक की मौत हो गई थी. एसपी ने बताया कि इस मामले में जांच कर रही थाना जारचा पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर रिजवान की हत्या में शामिल जब्बार, शाहरुख़ और खालिद को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से एक राइफल, 3 तमंचे 3 खोखा कारतूस और 7 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है . तीनों आरोपियों पर 25-25 हज़ार का ईनाम घोषित था. इस मामले में आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एक आरोपी अभी भी फरार है. एसपी ने कहा फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. जब्बार पुत्र खान मौहम्मद उर्फ खानू निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर।
2. शाहरूख उर्फ सारूक पुत्र जब्बार निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर।
3. खालिद पुत्र अब्बास निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण-
1. अभियुक्त जब्बार के कब्जे से बिना लाईसेंसी 01 अदद रायफल नाजायज 315 बोर मय 03 अदद जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद।
2.अभियुक्त शाहरूख के कब्जे से 01 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व एक खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद ।
3.अभियुक्त खालिद के कब्जे से 01 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व एक खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद ।