कल रविवार, मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा विशेष मतदाता दिवस
ग्रेटर नोएडा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचन नामावली के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 28 अक्टूबर को विशेष दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को समस्त मतदान केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक समस्त बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त जन सामान्य को जानकारी दी है कि जिन व्यक्तियों की आयु आगामी 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वह इस दिवस का विशेष लाभ उठाते हुए अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर फार्म 6 भरते हुए अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके। इसी प्रकार जिन मतदाताओं के नाम में किसी प्रकार की त्रुटि है या अपने पते में बदलाव होने के कारण अपने पते में संशोधन कराना चाहते हैं, उसके सम्बन्ध में निर्धारित प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं और भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण आयोजन का लाभ उठा सकते हैं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में समस्त बीएलओ को भी निर्देशित किया है कि उनके द्वारा अपने अपने बूथ पर निर्धारित समय अवधि के अंदर उपस्थित रहकर मतदाताओं के फार्म प्राप्त करेंगे। अनुपस्थित पाए जाने वाले बीएलओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।