शारदा विश्वविद्यालय में तीसरा दीक्षांत समारोह कर, सोशल मीडिया पर होगा लाइव प्रसारण
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय का तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है| इस साल के दीक्षांत समारोह में सत्र सत्रह तथा अठारह के विधार्थी डिग्री ग्रहण करेंगे| कुल तीन हज़ार आठ सौ पंचानवे (3895 ) छात्रों को डिग्री प्रदान किया जायेगा|
इनमे बैचलर, मास्टर तथा पी एच डी शामिल है | इसके अतिरिक्त आई आई ऍम नागपुर के चेयरमैन तथा टेक महिंद्रा कंपनी के मुखिया सी पी गुरनानी को आईटी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पी एच् डी की मानद उपाधि से सम्मानित किया जायेगा| नास्कॉम की पूर्व प्रेजिडेंट तथा पदमश्री सौरभ श्रीवास्तव दीक्षांत समारोह का अध्य्क्षता करेंगे |
रविवार को होने वाले समारोह की लिए सैकड़ो छात्र विदेशों से भी आ रहे हैं | कुछ अपने परिवार की साथ पहले भी ग्रेटर नॉएडा पहुँच चुके हैं | हज़ारों की तादाद में देश की भिन्न भिन्न इलाकों से छात्र अपने माता पिता तथा परिवार की अन्य सदस्यों की साथ ग्रेटर नॉएडा आ रहे हैं | दीक्षांत समारोह स्थल पर पांच हज़ार से अधिक लोगों की बैठने का वयस्था किया गया है | इसके अतिरिक्त फेस बुक तथा यूटीयुब जैसे सोशल मीडिया पर लाइव दिखाने का भी इंतज़ाम किया गया है | मीडिया की लिए विशेष बैठने का इंतज़ाम किया गया है