गौतमबुद्ध विश्विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अभिव्यंजना’ आयोजित
ग्रेटर नोएडा: यहाँ के विख्यात गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज नवम् वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ”अभिव्यंजना” का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन कुलपति बी.पी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
विश्विद्यालय परिसर में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भिन्न -भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें छात्रों द्वारा पोस्टर बनाना, अधिक मात्रा में पेड़ लगाना, योग विधि एवं रंगोली का आयोजन किया गया है। यशोधरा शिशु शिविर के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने समा बांध दिया. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध चार इंटर कालेज एवं ग्रेटर वैली स्कूल के प्रतिभावान छात्र और छात्राओं ने विभिन्न सांस्कतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के विभिन्न क्लबों द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य एवं प्रथम दिन का समापन नामचीन बैंड ”अंतरिक्ष” द्वारा हुआ.