हम लोगों को छुआछूत ख़त्म करना चाहिए : वीरेन्द्र डाढ़ा
ग्रेटर नोएडा : बीते 24 अक्टूबर को सूरजपुर से चलकर कासना अम्बेडकर पार्क में पहुँची भगवान वाल्मिकी झाँकी यात्रा के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेन्द्र डाढ़ा लोकसभा प्रभारी व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी गौतम बुद्ध नगर का फूलमाला पहनाकर राष्ट्रीय वाल्मीक कमेटी ने जोरदार स्वागत किया . इस मौके पर डाढ़ा ने कहा कि हम लोगो को छुआछूत को खत्म करना चाहिए लोगो को अपना तरीका बदलना होगा . भगवान बाल्मीकि ने हमको बहुत ज्ञान दिया है. हम लोगो को उनसे सीख लेनी चाहिए. उन्होंने बताया बाल्मीकि ने भगवान राम के परिवार को माता सीता व लवकुश दोनो बच्चों को अनोखा ज्ञान दिया. इसी ज्ञान के कारण दोनों बच्चों ने भगवान राम का अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा पकड़कर युद्ध का संकेत दिया. वो उसी बाल्मीकि भगवान के शिष्य थे. इस मौके पर उदयराम जाटव, रामदास वाल्मीकि प्रभारी जेवर राष्ट्रीय बाल्मीकि कमेटी सहित आदि सेकडो लोग मौजूद रहे।