जहांगीरपुर: धूम-धाम से निकली महर्षि वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा
जहांगीरपुर: श्री महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव युवा समिति के तत्वाधान में कस्बा के खुर्जा जेवर मार्ग बाल्मीकि धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई. नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित जयप्रकाश शर्मा व पूर्व चैयरमेन मूलचन्द शर्मा ने फीता काटकर किया व महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए बताते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए.
महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा में राधा कृष्ण, गोरा पार्वती आदि की झांकी व बैंड बाजे 51 फिट का भारत माँ का तिरंगा आकर्षक का केंद्र बना रहा है शोभायात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग कालिज बस स्टैंड,मेन मार्किट,कुम्हारान,बहोरान, सुनारान, मैन बाजार,जाटवान,ब्राह्मण पुवईया होती हुई वाल्मीकि धर्मशाला पर सम्पन्न हुई श्री महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव युवा समिति के अध्यक्ष रिंकू कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार महासचिव रवि कुमार सागर लोहरिया चौहान आकाश, सोमबीर, देवेंद्र, सुरेश हवलदार,महेश कुमार, योगेश नानक, बिरजू राजन जीतू जितेंद्र आकाश विशाल विनीत आदि लोग उपस्थित रहे. — रिपोर्ट: विनय शर्मा, जहांगीरपुर