पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा : डॉ. महेश शर्मा
ग्रेटर नोएडा : आज भारतीय जनता पार्टी का विधान सभा बैठक दादरी विधानसभा, जेवर विधानसभा की सामूहिक बैठक अल्फा वन कम्युनिटी सेंटर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा रहे. बैठक में विशिष्ट अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला प्रभारी अमित अग्रवाल , लोकसभा प्रभारी सतीश शर्मा रहे. विधानसभा कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सांस्कृतिक स्वतंत्र प्रभार पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा है . देश हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कड़े और बड़े निर्णय लिए चाहे नोटबंदी हो जीएसटी हो और देश के नागरिकों के लिए सैकड़ों लाभकारी योजनाएं संचालित की जन मे जन धन योजना उज्जवला गैस योजना मुद्रा योजना आयुष्मान भारत योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुकन्या योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि अनेकों गरीब मजदूर किसान और बेरोजगारों के लिए बड़े-बड़े उद्योग स्थापित करा कर रोजगार के अवसर प्रदान किए . भारत आज सैन्य रूप से और आर्थिक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो रहा है. भारत और शक्तिशाली मजबूत हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक अवसर और मिले इसके लिए सभी कार्यकर्ता आगामी 2019 के लिए अभी से जुट जाएं और पार्टी की रीति नीति और योजनाओं की जानकारी जनता के बीच पहुंचाने का काम करें .
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में सभी वर्गों के काम हो रहे हैं जिनसे आज प्रदेश आगे बढ़ रहा है और पूरे प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं और उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर लोक सभा क्षेत्र में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सबसे ज्यादा विकास कार्य हो रहे है. विधानसभा बैठक को जिला प्रभारी अमित अग्रवाल लोकसभा संयोजक प्रभारी सतीश शर्मा और जेवर विधायक मान्य धीरेंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रम 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की नर्मदा नदी के सरोवर पर विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति 182 मीटर का प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रण पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन पूरे देश में होगा जिससे दौड़ेगा भारत जुड़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं और अपनी बूथ कमेटी गठन कार्य है प्रमुखता के साथ करें.
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विजय भाटी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया देवेंद्र खटाना चंद्रवीर नागर सेवानंद शर्मा धर्मेंद्र भाटी कर्मवीर आर्य नीरज शर्मा राहुल पंडित रवि जिंदल मुकेश नागर आनंद भाटी सतीश गुलिया सुनील मावी बबली चौधरी चंद्रमणि भारद्वाज अमित चौधरी महेश शर्मा सतवीर भाटी बिजेंदर रावल सुनील गौतम अनीता गौतम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता दादरी विधानसभा और जेवर विधानसभा के मुख्य रूप से उपस्थित रहे