तीन बावरियों गिरफ्तार कर पुलिस ने किया जमालपुर डबल मर्डर डकैती काण्ड का खुलासा,

ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव में बीते 12 अक्टूबर को बुजुर्ग दम्पती की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बावरिया गिरोह के तीन सदस्यों को आगरा एसओजी की मदद से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस गिरोह के छह आरोपी अब भी फरार हैं। बता दें मृतक दम्पति पारा अथेलीट वरुण भाटी के परिवार से hi थे और उनके रिश्ते में दादा-दादी लगते थे .

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नरेश, राजू व धर्मपाल के रूप में हुई है . तीनों बदमाश पलवल हरियाणा के निवासी हैं। इनके गिरोह का सरगना भूरा बताया जा रहा है जिसने अपनी पत्नी के साथ घटना से 4 दिन पहले गांव में रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था।

आज ग्रेटर नोएडा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह आगरा एसओजी टीम के साथ गांव नियाना के जंगलों में हुई मुठभेड़ में तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक डबल बैरल की बंदूक, 2 चेन, 2 पीली धातु की चूड़ियां, एक चेक बुक और एक पासबुक बरामद की गई हैं। हालांकि, घटना के खुलासे के दौरान पुलिस कई सवालों के जवाब देने के बजाय उनसे बचती रही।

जमालपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद खुलासे के लिए एसएसपी ने पुलिस की पांच टीमें बनाई थीं। लेकिन सभी टीमें मामले का खुलासा करने में असफल रहीं। पूरे मामले की पड़ताल में लगे सीओ द्वितीय पीयूष सिंह अचनाक छुट्टी पर चले गए। वहीं एसएसपी अजयपाल शर्मा और एसपी देहात विनीत जायसवाल भी खुलासे से दूर ही रहे।

पुलिस ने बताया की वारदात को अंजाम देने से पहले भूरा अपनी पत्नी के साथ 8 अक्टूबर को गांव जमालपुर आया था और रैकी कर लौट गया था। लेकिन गांव में कई जगह लगे सीसीटीवी फुटेज में 8 अक्टूबर को ऐसी कोई भी महिला किसी के साथ दिखाई नहीं दे रही है। पुलिस खुद इस बात को स्वीकार कर रही है।

खुलासे के दौरान सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर बावरिया गिरोह के सदस्यों के वारदात में शामिल होने के सबूत मिले थे। वहीं, आगरा एसओजी प्रभारी देवेंद्र भदौरिया ने भी बताया कि रैकी के दौरान भूरा और उसकी पत्नी के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उनके शामिल होने की जानकारी मिली थी। लेकिन उन्होंने खुद यह बताया कि देशभर में अब तक की गई किसी भी वारदात में बावरिया गिरोह के किसी भी सदस्य ने ना ही रैकी के दौरान और ना ही वारदात के दौरान मोबाइल का प्रयोग किया है।

यह भी देखे:-

अज्ञात युवक ने पेड़ की डाल से फंदा लगाकर की आत्महत्या
यमुना नदी में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे चार गिरफ्तार
किराना व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती
लापता बुजुर्ग का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
यमुना एक्सप्रेसवे पीसीआर में कैंटर ने मारी टक्कर
मर्डर में वांटेड दो ईनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
जेवर : भाजपा के जनलकल्याण सम्मलेन में दो गुट भिड़े , लूट फायरिंग का आरोप 
शराब माफियाओं पर नकेल, तीन तस्कर गिरफ्तार
थम नहीं रहा है नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला, ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने व...
पशु चोरों का आतंक, एक रात में आधा दर्जन भैंस चोरी
बंद कमरे में मिला केयर टेकर का शव
एसएसपी अलीगढ़ के नाम से धमकी देने वाला शख्स पंहुचा हवालात
दादरी पुलिस के हत्थे चढ़े शराब, चेकिंग के दौरान गिरफ्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात ईनामी हैदर, मुठभेड़ के बाद यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
आईटी कंपनी में मामूली कहासुनी में गोली मारकर गार्ड की हत्या
हथियारबंद बदमाशों ने दो ट्रक चालकों को लूटा