CBI के 14 अफसरों का तबादले, कांग्रेस ने उठाए बीजेपी पर सवाल
नई दिल्ली:सीबीआई की आंतरिक कलह बढ़ती जा रही है| मामले को शांत कराने के लिए केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है| बुधवार सुबह सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के बाद कुछ और अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है |राकेश अस्थाना केस की जांच कर रहे डिप्टी एसपी अजय बस्सी का ट्रांसफर पोर्ट ब्लेयर कर दिया गया है, जबकि एडिशनल एसपी एसएस गुम को जबलपुर स्थानांतरित किया गया है| उल्लेखनीय है कि सीबीआई के स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है|इस एफआईआर में अस्थानना पर मीट कोराबीरा मोइन कुरैशी से संबंधित केस में जांच के घेरे में चल रहे कारोबारी सतीश सना से पैसे लेने आरोप लगा है|बता दें कि इस केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था, जिसके नेतृत्व का भार राकेश अस्थाना को सौंपा गया था| वहीं कांग्रेस ने सीबीआई के अफसरों का तबादले पर सरकार को घेरा है,उनका कहना है कि सरकार जांच एजेंसियों को उचित तरीके से कार्रवाई नहीं करने दे रही है |