जितेंद्र अग्रवाल बने समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा: काफी समय से रिक्त चल रहे समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा ग्राम पतवाड़ी निवासी जितेंद्र अग्रवाल को मनोनीत किया गया है। जितेंद्र अग्रवाल समाजवादी पार्टी के उभरते हुए युवा व्यापारी नेता है। उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने पर जितेंद्र अग्रवाल ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा उन्हें सौंपी गई है, उस पर खरा उतरने के लिए वह पूरी लगन और ईमानदारी के साथ काम करेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में व्यापारी वर्ग को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। नवदायित्व मिलने पर जितेंद्र अग्रवाल को जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव, नवीन भाटी, सुधीर तोमर, सुधीर भाटी, श्याम सिंह भाटी, रविन्द्र प्रधान, रामटेक कटारिया, अनूप तिवारी, ओमवीर सेन, इमरान खान, साकिर, सूरज त्यागी आदि ने बधाई दी।