आईजीसी 2018 शिविर : बालक वर्ग में कामेश गुप्ता व बालिका वर्ग में शमा परवीन बने बेस्ट कैडेट्स
ग्रेटर नोएडा : आज 41 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी कैंप कमांडेंट कर्नल एच.पी.एस अहलावत के निर्देशन में चल रही आईजीसी 2018 एवं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 132 में एनसीसी निदेशालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों के एनसीसी कैडेटों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का मेजर जनरल अरुण कुमार सापरा वीएसएम की उपस्थिति में आयोजन किया गया. जिसमें नृत्य नाटिका वाले ग्रुप डांस, ग्रुप सोंग, एडीजी परेड रैली, ड्रिल, लाइन एरिया, फ्लैग एरिया, बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता शामिल थे.
मेजर अरुण कुमार सापरा ने सभी कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जिसमें एनआईएपी में गाजियाबाद ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा. आईजीसी में बेस्ट कैडेट बालक वर्ग में कामेश गुप्ता प्रथम स्थान पर और बालिका वर्ग में शमा परवीन प्रथम स्थान पर रहे.
41 उत्तर प्रदेश वाहिनी बुलंदशहर के प्रियांश चौधरी बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम स्थान पर रहे. इसके बाद एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी गान प्रस्तुत किया और ब्रिगेडियर एसपीएस ब्रिगेडियर ग्रुप गाजियाबाद ने की घोषणा की. इस अवसर पर कर्नल ए.पी.एस अहलावत, लेफ्टिनेंट कर्नल ए.एन. घोष, चीफ अद्फ्सर मोहम्मद असलम,लेफ्टिनेंट बजवेन्द्र सिंह, सूबेदार दिलबाग सिंह, नायब सूबेदार महेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे