RSS की रिपोर्ट ने उड़ाई बीजेपी नेताओं की नींद
मध्य प्रदेश चुनाव:विधानसभा चुनाव के लिए पहले कांग्रेस प्रत्याशियों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसके बाद बीजेपी की अब नया मामला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रिपोर्ट जारी होने के बाद शुरू हुआ है|आर एस एस की रिपोर्ट में सीएम शिवराज और सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर सवाल खड़े किए गए हैं|आर एस एस के नाम के साथ एमपी में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत शिवराज सरकार के मंत्रियों की नींद उड़ा दी है|विधानसभा चुनाव से पहले वायरल हो रही लिस्ट में ज्यादातर मंत्रियों के कामकाज पर असंतोष जताया गया है 2 पन्नों की सूची वायरल होते ही बीजेपी नेताओं के नींद उड़ गए हैं|बीजेपी ने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है|वायरल रिपोर्ट में सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान पर उंगली उठाई गई है| उन्हें बुधनी की जगह विदिशा से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया गया है वहीं रिपोर्ट में वर्तमान सरकार के कई मंत्रियों का टिकट काट किसी और को मौका देने की बात कही गई है |बीजेपी ने इसके लिए भले ही कांग्रेस पर आरोप लगाया है लेकिन कांग्रेस का कहना है कि इस रिपोर्ट से उसका कोई लेना-देना नहीं है|कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि इससे पहले भी आर एस एस ने खुद कहा है कि “80 नाम काटो और शिवराज सिंह को बुधनी से हटाओ, यह तो आर एस एस खुद बोल रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इसमें कोई हाथ नहीं है क्योंकि झूठ फैलाने में आर एस एस और बी जे पी महारत हासिल है|चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फेक लिस्ट काय कोई पहला मामला नहीं है इसकी शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस के उम्मीदवारों की एक कथित सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई जो बाद में फर्जी निकली,इसके कुछ ही दिन बाद बीजेपी उम्मीदवारों की सूची भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूची भी फर्जी निकली और अब आर एस एस की रिपोर्ट आई है|विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर झूठ का बोलबाला है,इस बार यह देखने को मिल रहा है कि हर पार्टी एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से घेरने की कोशिश कर रहे हैं भले ही सोशल मीडिया पर साझा किया गया तथ्य सत्य हो या असत्य लेकिन एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है|