लोकेश भाटी बने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष, जोरदार स्वागत
ग्रेटर नोएडा : दादरी के बढपुरा गाँव निवासी लोकेश भाटी को समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के छात्र संघ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है . आज उनके ग्रेटर नोएडा पहुँचने पर उनके पैत्रिक गाँव जोरदार स्वागत किया गया.
इस मौके पर लोकेश भाटी ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को वो बड़े स्तर से उठाएंगे और छात्रों को जिले व अन्य जनपदों में कंपनियों में रोजगार दिलाएंगे. लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और जिले में स्थित कम्पनियां लोकल यूवाओं को नौकरी नही देते है जिसको लेकर वो एक बड़ा आन्दोल चलाने वाले है ताकि छात्राओ को नौकरी मिल सके.
इस मौके पर डॉ. महरून त्यागी पचिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा ने कहा कि वहे पूरे प्रदेश में 80 सीटो पर लोक सभा चुनाव लड़ेंगे जिसमे से एक सीट मुलायम सिंह के लिए रिजर्व होगी क्योंकि पार्टी नेता जी को अपना आइडियल मानती. वही इस मौके पर सुरेंद्र भाटी, ओम पाल भाटी, बलराज भाटी, ओमकार सिह, रामे प्रधान, केशाराम भाटी सहित गाँव के गणमान्य लोग मौजूद थे.