ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने पेट्रोल पम्प लूटने आये बदमाश एनकाउंटर में घायल
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के कासना थाना इलाके के सिगमा 4 के पास बाइक सवार 3 बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है । एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया घायल बदमाशों की पहचान योगेश भाटी और प्रमोद है । ये बदमाश पेट्रोल पंप से 50 लाख की लूट करने ही वाले थे जिसकी भनक पुलिस को लग गयी . पुलिस ने घेराबंदी की तब बदमाशों का सामना पुलिस से हो गया फिर पुलिस से मुठभेड़ हो गयी जिसमे दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा, फरार बदमाश की तलाश पुलिस कर रही है . पकडे गए बदमाशो पर हत्या और लूट सहित कई मुकदमे दर्ज है । कुछ दिन पहले ही ये जेल से छूट कर बाहर आये थे. पुलिस ने मौके से दो असलाह और बाईक बरामद की है.
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. योगेश पुत्र महेश नि0 मुरादगढी थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर।
2. प्रमोद पुत्र ख्यालीराम नि0 मुरादगढी थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास:-
1.मु0अ0स0 893/18 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0स0 894/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0स0 895/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 274/14 धारा 392/411 भादवि बनाम प्रमोद थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 80/16 धारा 302 भादवि बनाम योगेश थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 162/15 धारा 147/148/323/504/506/427 भादवि बनाम योगेश थाना रबुपुरा।
बरामदगी:-
1. एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस।
2. एक तमंचा 315 बोर मय एक मिस व दो जिन्दा कारतूस।