श्री रामलीला कमेटी साईट – 4 : श्रीराम के अग्निवाण से रावण कुम्भकरण और मेघनाद के पुतले का हुआ दहन
ग्रेटर नोएडा। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा विजय महोत्सव 2018 का समापन बुराई के प्रतीक रावण दहन के साथ हो गया। अंतिम दिन रामलीला मंचन में मेघनाद वध, अहिरावण वध, रावण वध का मंचन किया गया। इसके बाद प्रभु राम के अग्निवाण से रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के विशालकायपुतले का दहन किया गया। इसी के साथ रंगीन आतिबजी की गयी आज के कार्यक्रम को देखने के लिये लाखो की संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे । रामलीला देखने पहुंचे लोगों ने रामलीला का खूब लुफ्त उठाया।
रामलीला मंचन में रामलीला के मंचन में मेघनाद वध, सुलोचना विलाप , अहिरावण वध , रावण वध , विभीषण राजतिलक , भरत मिलाप , श्री रामचंद्र का राजतिलक का मंचन किया गया ।
अहिरावण विभीषण का रूप धारण कर सब पर मोहिनी मन्त्र डालकर राम लक्ष्मण को चुरा लाता है। तब हनुमान जी पाताल लोक जाकर लक्ष्मण जी को छुड़ा लाते हैं। इसके बाद राम रावण का युद्ध होता है। रावण अपने मायावी रूप में चारों तरफ रावण ही रावण दिखाई देता है। तब विभीषण के बताने पर श्री राम , रावण की नाभी पर तीर मारकर रावण का वध कर देते हैं। फिर हनुमान जी सीता जी को अशोक वाटिका जा कर ली आते हैं। सभी अयोध्या वापस लौटते हैं। तब भारत मिलाप का दृश्य मंचित किया गया उसके पश्चात राम जी के राजतिलक से रामलीला संपन्न हो गयी।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया आज के कार्यक्रम में लीला मंचन से पहले देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम आर्यदीप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया . सर्जिकल स्ट्राईक का मंचन कर बच्चों ने महाल देशभक्तिमय कर दिया .
इस अवसर पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, धर्मपाल भाटी , ओम प्रकाश अग्रवाल , मुकेश शर्मा , के के शर्मा,कुलदीप शर्मा, मुकुल गोयल, अमित गोयल, हरेन्द्र भाटी, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, मनोज यादव , कपिल गुप्ता , अनिल चौधरी ,विकास आर्य,प्रमोद मास्टर जी, अतुल जिंदल , राहुल नम्बरदार , दीपक भाटी , अनिल कसाना ,आलोक, नागर, ब्रजेश भाटी, रिंकू आर्य ,निवाश तंवर सहित आदि मौजूद रहे.