नोएडा -ग्रेटर नोएडा : बंगाली महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को दी विदाई
नोएडा/ग्रेटर नोएडा : शुक्रवार को पूरा शहर दुर्गा पूजा और विजयदशमी के जश्न में डूबा रहा। पंडालों में सिंदूर खेला की धूम रही और मां दुर्गा को विदा देकर प्रतिमा विसर्जन किया गया। इस परंपरा के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोलकाता जैसा नजारा देखने को मिला। सुबह बड़ी संख्या में भक्त माँ दुर्गा का दर्शन करने नोएडा सेक्टर 26 स्थित काली बाड़ी और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर – पाई स्थित कालीबाड़ी पहुंचे।
दशमी के दिन बंगाली समाज की विवाहित महिलांओं ने सबसे पहले दुर्गा मां को सिंदूर लगाकर पूजा अर्चना की फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाया। ग्रेटर नोएडा शारदीय सांस्कृतिक समिति की अदस्य स्वरूपा चटर्जी ने बताया इसे सिंदूर खेला कहते हैं। खासतौर से बंगाली समाज में इसका बहुत महत्व है। इस दौरान महिलाओं ने जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी की बधाई दी और मां के सामने नाच-गाकर अपने सुहाग की रक्षा के लिए आशीर्वाद भी मांगा।