श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई : मूर्छित हुए लक्ष्मण, संजीवनी लाए हनुमान
ग्रेटर नोएडा : श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई 1 ग्रेटर नोएडा में गोस्वामी सुशील जी महाराज के कुशल निर्देशन में अद्वितीय बहुमंचीय ध्वनि एवं प्रकाश प्रस्तुति आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन जोधपुर बीकानेर राजस्थान के कलाकारों द्वारा समूर्ण रामलीला का मंचन किया जा रहा है . आज लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमानजी संजीवनी बुटी लेकर आए। उसके बाद श्री रामचंद्र जी व लंका के राजा रावण की सेना के बीच भयंकर युद्घ प्रारंभ हो जाता हैं। मुख्य अतिथि जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
रामलीला मंचन में लक्ष्मण जी और मेघनाथ का भयंकर युद्ध होता है जिसमें लक्ष्मण जी पर मेघनाद ब्रह्मशक्ति का प्रयोग करता है। लक्ष्मण जी ब्रह्माजी का सम्मान करते हुए मूर्छित हो जाते हैं। लक्ष्मण जी को उठाकर हनुमान जी रामा दल में ले जाते हैं, राम जी के कहने पर हनुमान जी लंका नगरी से सुसैन वैद्य को उठा लाते हैं। सुसैन वैद्य श्री राम को बताते हैं की यदि सूर्योदय से पूर्व हिमालय पर्वत से संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी को खिला दी जाए तो लक्ष्मण जी को बचाया जा सकता है। यदि सूर्योदय हो जाता है तो लक्ष्मण जी को बचाना मुश्किल है। हनुमान जी तमाम बाधाएं पार करते हुए हिमालय पर्वत पर पहुंचते है और वहां जाकर संजीवनी बूटी तलाश करते हैं। उन्हें बूटी की पहचान नहीं होने पर हनुमान जी द्रोनागिर पर्वत को उठाकर लंका नगरी ले चलते है। लंका नगरी में सुसैन वैद्य संजीवनी बूटी लक्ष्मण जी को खिला देते हैं, लक्ष्मण जी की मूर्छा समाप्त हो जाती हैं। इस मौके पर गोस्वामी सुशील जी महाराज राजकुमार नागर शेर सिंह भाटी अध्यक्ष आनंद भाटी बालकिशन सफीपुर धीरेंद्र भाटी सुशील नागर अजय नागर ममता तिवारी इलम सिंह नागर पी पी एस नागर प्रदीप पंडित महेश शर्मा मीडिया प्रभारी चैनपाल प्रधान वीरेंद्र मिश्रा जितेंद्र भाटी ब्रजपाल नागर रोशनी सिंह अर्चना शर्मा पिंकी अरुणा शर्मा नीलम यादव शांति चित्रा गुप्ता उमेश गौतम मौजूद रहे . मंचन देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।