आदर्श रामलीला सूरजपुर : लगी लंका में आग, क्रोधित हुआ लंकेश्वर
ग्रेटर नोएडा : बुधवार को श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी मौजूद रहे. उन्होंने रामलीला मंचन देखा रामलीला मंचन के दौरान अमर उजाला प्रकाशन की तरफ से गौतम बुद्ध नगर में सर्वश्रेष्ठ चौपाई वादक छत्रपाल शर्मा चौपाई वादक और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार श्याम सुंदर शर्मा को यमुना अथॉरिटी के एसीईओ श्री शैलेंद्र भाटिया और अमर उजाला के ग्रेटर नोएडा ब्यूरो चीफ अरविंद सिंह के हाथों श्री आदर्श रामलीला कमेटी को दिया गया.
रामलीला मंचन में राम विलाप, सीता जी की खोज और लंका दहन का मंचन बड़े ही सुन्दर ढंग से मंचित किया गया . कलकारों के अभिनय को दर्शकों ने भी खूब सराहा . सभी दर्शकों ने है बड़े ही भाव विभोर के साथ देखा रामलीला मंचन देखा . दशहरा मेला पर भारी भीड़ बाराही मेला मैदान में उमड़ी . इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री चंद भाटी मूलचंद प्रधान सतपाल शर्मा कर्मवीर आर्य ओमबीर बैसला भोपाल ठेकेदार रघुवीर जेसीबी बीरबल शर्मा मोहित शर्मा वीरपाल भगत जी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में रामलीला देखने क्षेत्र के आसपास के लोग पहुंचे.