कैलाश मासूम की फिल्म लिखेंगे रंजीत कपूर
मुम्बई। आगामी दिनों में कैलाश मासूम ने अपने निर्देशन में बनने जा रही हिंदी फ़ीचर फिल्म “बैंड बाजा बंदूक़ ” की स्क्रिप्ट लिखने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज राईटर रंजीत कपूर को अनुबंध किया है। रजत कपूर बॉलीवुड के मशहूर राइटर हैं। उन्होंने दर्जनों सुपरहिट फिल्मों को लिखा है। और दर्जनों फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। रंजीत कपूर ने अब तक फूलन देवी पर आधारित फिल्म “बैंडिट क्वीन” शाहरूख खान की “कभी हाँ कभी ना” नसीरूद्दीन शाह की “ख़ामोशी” बॉबी देओल की “हम तो मोहब्बत करेगा” नसीरूद्दीन शाह की “जाने भी दो यारो” राज बब्बर और शशि कपूर की “कलयुग” माधुरी दी़क्षित, मनीषा कोईराला और अजय देवगण की फिल्म “लज्जा” अजय देवगण की “दी लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह” आमिर खान की “मंगल पांडेय” “अजय देवगण और पंकज कपूर की “हल्ला बोल” अन्नू कपूर, ओमपुरी की फिल्म” जय हो डेमोक्रेसी” ऋषि कपूर की “चिंटू जी” जैसी अनेक फ़िल्में लिखी और कुछ फ़िल्मों का निर्देशन भी किया।
रंजीत कपूर को कैलाश मासूम के निर्देशन में बन रही फिल्म “बैंड बाजा बंदूक़” की स्टोरी बहुत पसंद आयी इसलिये वे इसे लिखने के लिए तैयार हो गये। इस फिल्म का संगीत विक्की प्रसाद बना रहे हैं। जिन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म “टॉयलेट एक प्रेम कथा” में संगीत दिया है। जबकि गीत संजय धूपा मिश्रा ने लिखे हैं। यह फिल्म आगामी दिनों में पर्दे पर लोगों को देखने के लिए मिलेगी। निर्देशक कैलाश मासूम ने बताया कि यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आएगी। यह फिल्म एक समाज के वर्चस्व की लड़ाई के ऊपर आधारित है।