“काशी” मूवी का प्रमोशन करने आईटीएस पहुंचे फ़िल्म स्टार , छात्र हुए उत्साहित
ग्रेटर नोएडा: यहाँ के नाॅलिज पार्क स्थित आई.टी.एस. इंजीनिंयरिंग काॅलेज में फिल्म अभिनेता सरमन जोशी अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ आगामी बहूचर्चित फिल्म “काशी” का प्रमोशन करने पहूुँचे। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेत्रि ऐश्वर्या दीवान और फिल्म के डायरेक्टर धीरज कुमार भी साथ थे।
आई.टी.एस. एजूकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष सोहेल चड्ढा, अर्पित चड़ढा और सचिव बी.के. अरोरा ने फिल्म की स्टार कास्ट का स्वागत किया। जिसके उपरांत फिल्म के कलाकरों ने डांस किया एवं फिल्म के गीतकार ने फिल्म का गाना सुनाया जिससे छात्र काफी उत्साहित हुए। इसके उपरांत सभी फिल्म कलाकरों ने छात्रों से अपनी फिल्मी दुनियां के अनुभव सांझा किये तथा अपनी फिल्म “काशी” को देखने के लिए आग्रह किया जोकि 26 अक्टुबर सेे सिनेमा घरों में आ रही है। इसके उपरांत कलाकरों ने सभी छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिये।
इस अवसर पर आई.टी.एस. इंजीनिंयरिंग काॅलेज के अधिशसी निदेशक डाॅ. विकास सिंह डीन प्रशासनिक श्री गगनदीप अरोडा़, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर, डाॅ0 संजय यादव, स्टाॅफ एवं छात्रों ने कलाकारों द्वारा कम समय में प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम का भरपुर आनंद लिया व उनके द्वारा किये गये व्यवहार की सरहाना की। इस कार्यक्रम में विभिन्न मिडिया रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व बहुत ही शालीनता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।