केंद्र सरकार का वादा झूठ का पुलिंदा : वीरेंद्र डाढा
ग्रेटर नोएडा : जेवर विधानसभा क्षेत्र के ठसराना गाँव में वीरेंद्र डाढा लोकसभा प्रभारी व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी गौतम बुद्ध नगर का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया . ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से वीरेंद्र डाढा को अवगत कराया तथा केन्द्र सरकार के झूठे वादों पर भी चर्चा की. इस मौके पर बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र डाढा ने कहा कि महंगाई बढ रही है. किसानों की फसल की कीमतों का चौगुना देने का बादा झूठा हुआ. बिजली का बिल छह गुना बढा दिया गया गैस सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये छूने को तैयार है तथा बेरोजगारी बढ रही है. डाढा ने कहा कि सडको में गड्डे बने हुऐ है जिस से रोज दर्घटनाये हो रही है .वर्तमान सांसद निधि का हिसाब माँगो और इस झूठ बोलने वाली सरकार को सत्ता से बाहर करना है. वीरेंद्र डाढा ने किसानों की दुर्दशा पर कहा कि किसानों की हितैषी बनने वाली पार्टी किसानों पर ही अत्याचार कर रही है पिछले दिनों दिल्ली में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों पर लाठी चार्ज कर भाजपा की केन्द्र सरकार ने अपना असली अमानवीय चेहरा सामने ला दिया है . ग्रामवासीयो ने बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र डाढा से आस्था व्यक्त की और इस मौके पर हरबीर रामपुर, ठाकुर भंवर सिंह सोलंकी, ठाकुर प्रताप फौजी बिधानसभा प्रभारी जेवर, चौधरी चरण सिंह, चिन्ता लडपुरा, ठाकुर राजकुमार, ठाकुर सचिन भाटी, ठाकुर देवपाल सिंह, ठाकुर देशराज, ठाकुर महीपाल प्रधान, ठाकुर नरेश, राहुल शर्मा, ठाकुर मोहित चौहान समेति सेकडो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।