श्री राम मित्र मंडल नोएडा रामलीला : आकाश मार्ग द्वारा लंका दहन द्वारा 150 फुट की उँचाई से सजीव चित्रण

नोएडा। श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, सीओ दृतय राजीव कुमार सिंह, के के अग्रवाल निगम पार्षद दिल्ली नगर निगम, ओएसडी नोएडा प्राधिकरण एन के सिंह, भुवनेश कुमार सिंघल, भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याक्षी गोपाल झा, द्वारा दिप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
ASHOK VATIKA
बाली वध के उपरांत सुग्रीव का राजतिलक होता हैं। कुछ समय व्यतीत होने के बाद सीता की खोज के लिए सुग्रीव कोई प्रयास नहीं करते हैं। इससे श्रीराम व लक्ष्मण सुग्रीव पर क्रोधित होते हैं। सीता की खोज के लिए अंगद, नील, जाम्वन्त, हनुमान को दक्षिण दिशा में भेजा जाता है। खोजते खोजते उनकी भेंट सम्पाती से होती है जो कि जटायु का भाई है। उसने बताया कि सीता लंका में है और जो सौ योजन समुंद्र को लांघ सकता हो वहीं वहां जा सकता है। समुंद्र तट पर जाम्वान ने हनुमान जी को उनका बल याद दिलाया ‘‘कहइ रीछपति सुनु हनुमाना। का चुप साधि रहेहु बलवना’’। फिर वह कहते है ‘‘रामकाज लगि तव अवतारा। सुनतहि भयऊ पर्वताकारा’’। इसके बाद हनुमान जी भगवान श्रीराम का नाम सुमिरकर लंका की ओर प्रस्थान करते हैं। रास्ते में उन्हें सुरसा मिलती है। सुरसा अपना बदन सोलह योजन तक फैलाती है हनुमान जी 32 योजन तक अपना बदन फैलाते हैं। जब सुरसा समझ जाती है तो हनुमान सर नवाकर आगे चलते है। लंका में सूक्ष्म रूप धारण कर हनुमान जी प्रवेश करते है लेकिन लंकिनी नाम की राक्षसी उन्हें देख लेती है और रोकती है। तब हनुमान जी उसे एक मुष्टिका के प्रहार से उसे बेहोश कर देते है। इसके बाद विभीषण के गृह पहुंचते है जहां पर विभीषण सीता के बारे में बताते हैं। हनुमान जी अशोक वाटिका पहुंचकर जहां सीता बैठी हुई हैं उस पेड़ पर छुप जाते हैं और राम नाम की अंगूठी ऊपर से डालते हैं जिसे देखकर सीता के मन में विषमय होता है। हनुमान जी सीता के सामने प्रकट होते है ‘‘राम दूत मै मातु जानकी। सत्य सपथ करूना निधान की’’। इसके बाद सीता जी से आज्ञा पाकर हनुमान वाटिका से फल खाने लगते हैं और पेड़ तोडने लगते है। जब बाग के रखवालों ने रावण को बताया तो उसने अक्षय कुमार को भेजा जिसका हनुमान जी वध कर देते है।

रावण मेघनाद को भेजता है जो हनुमान जी को ब्रह्मपास में बांधकर ले जाता है। रावण दरबार में सभी कहते है कि हनुमान को मार दिया जाये लेकिन विभीषण के समझाने पर रावण ने कहा कि इसकी पूछ पर कपड़ा बांधकर आग लगा दो। आग लगाने के बाद हनुमान जी एक महल से दूसरे महल पर जाते है और इस तरह पूरी लंका को जला देते है। इससे राक्षस बहुत भयभीत हो जाते हैं। सीता से आज्ञा लेकर एवं चूड़ामणि लेकर रामजी के पास पहुंचते है। लंका दहन के दौरान हनुमान जी का आकाश मार्ग से जाते हुए लगभग 150 फुट की उँचाई से सजीव चित्रण देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये लंका दहन आदि प्रसंगों के मंचन के साथ ही आठवें दिन की लीला का समापन होता है।

श्रीराम मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश गौड़ ने बताया 18 अक्टूबर को अंगद रावण संवाद, मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण मूर्छित , संजीवनी बूटी लाना, कुम्भकर्ण वध, मेघनाथ वध, आदि प्रसंगों का मंचन किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष बी0पी0 अग्रवाल, मुख्य यजमान उमाशंकर गर्ग, मुख्य संरक्षक ओंकारनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा, उपमुख्य संरक्षक ओमबीर शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह – कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, सत्यनरायण गोयल, तरुण राज, मनोज शर्मा, डॉ ए के त्यागी, मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, संजय शर्मा, मंच संचालक कुमार पंकज, रविन्द्र चौधरी, आत्माराम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश गौड़, मुकेश सिंघल, चक्रपाणि गोयल, मुकेश गर्ग, एस एम गुप्ता, गौरव मेहरोत्रा, पवन गोयल,मुकेश अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, यशवीर त्यागी, विजय भारद्वाज, अनुज गुप्ता, सुधीर पोरवाल, राकेश गुप्ता,अजय गुप्ता, रामनिवास बंसल, ओ पी गोयल,कुलदीप गुप्ता, चंद्रप्रकाश गौड़, अविनाश सिंह, सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

टाटा मोटर्स ने दी ओलंपिक खिलाड़ियों को ये दमदार कनेक्टेड कार
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए होगा एसएएलएन ग्लोबल समिट 2021 ऑनलाइन आयोजन, ऐसे ले सकते हैं भाग, पढ़े...
सबका साथ सबका विकास : जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नागरिकों का धन्यवाद
काम की बात: आईटीआर और पैन कार्ड नहीं तो भरना होगा दोगुना टीडीएस
22 नवंबर से होगा विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज
आज का पंचांग , 22 जून 2020 , जानिए शुभ- अशुभ मुहूर्त
Vaccine Side effects: कोरोना वायरस वैक्सीन लगने के बाद इन लोगों में दिख सकते हैं साइड इफेक्ट्स, स्टड...
ग्रेटर नोएडा: लाईसेंसी बंदूक की गोली चलने से गार्ड की मौत
पजेशन न मिलने से दु:खी खरीदारों ने किया हंगामा, पीएम सीएम से लगाई मदद की गुहार
क्या है कोरोना का 'डबल म्यूटेंट', जिसने भारत में मचाया है कोहराम, दुनिया में लग रहा भारतीयों की एंट्...
ग्रेटर नोएडा कांग्रेस ने मनाई राहुल गांधी की "भारत जोड़ो" की प्रथम वर्षगांठ, निकाली गई पदयात्रा
रेलवे ने शुरू की 12 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
अहमदाबाद से आए डायबीटीज़ विजय रथ को जिलाधिकारी गौतमबुध नगर सुहास एल वाई ने झंडी दिखाकर किया राजघाट क...
कोरोना: अगर म्यूटेंट वैरिएंट की संक्रमण दर कम रही तो नाममात्र की होगी तीसरी लहर, रिपोर्ट में दावा
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार
विकसित देशों की तुलना में भारत में कोरोना का संक्रमण कम, देखें स्वास्थ्य मंत्रालय के ये आंकड़ें