श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई : सीता माता की खोज कर हनुमान जी ने किया लंका दहन
ग्रेटर नोएडा : श्री धार्मिक रामलीला ग्रेटर नोएडा सेक्टर पाई 1 रामलीला मैदान गोस्वामी सुशील जी महाराज के कुशल निर्देशन में अद्वितीय बहूमंचीय ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन जोधपुर बीकानेर राजस्थान के कलाकारों द्वारा सम्पूर्ण रामलीला का मंचन किया जा रहा है . आज ग्रेनो न्यूज़ ने सीता-रावण संवाद, हनुमानजी द्वारा अशोक वाटिका का विध्वंस, अक्षय कुमार वद्य, मेघनाथ का हनुमानजी को नागपाश में बांधना, हनुमान-रावण संवाद, लंका दहन, हनुमानजी का रामादल में लौटना व विशेष आकर्षण के तहत हनुमानजी द्वारा लंका दहन एवं रामादल में 50 फुट ऊंचे तारों से उडान भरकर लौटने का दृश्य का कवरेज किया।
श्री धार्मिक रामलीला आनंद भाटी ने बताया ग्रेटर नोएडा में रावण हनुमान संवाद, लक्ष्मण क्रोध, अशोक वाटिका व लंका दहन की लीला देखने आसपास के गांवों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा कलाकारों के अभिनय प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गई और तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर गोस्वामी सुशील जी महाराज, राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, अध्यक्ष आनंद भाटी, बालकिशन सफीपुर, धीरेंद्र भाटी, सुशील नागर, अजय नागर, ममता तिवारी, इलम सिंह नागर, धर्मेन्द्र भाटी, पी पी एस नागर, प्रदीप पंडित , महेश शर्मा, मीडिया प्रभारी चैनपाल प्रधान, वीरेंद्र मिश्रा, जितेंद्र भाटी, रोशनी सिंह, अर्चना शर्मा, पिंकी, अरुणा शर्मा, नीलम यादव, शांति, चित्रा गुप्ता , उमेश गौतम मौजूद रहे . मंचन देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।