जहांगीरपुर श्री रामायण मेला रामलीला : सीता की रक्षा में जटायु ने दिए प्राण
जहांगीरपुर: कस्बे में चल रही श्री रामायण मेला समिति के तत्वाधान में मंगलवार की रात को खरदूषण वध, सीता हरण, जटायू मोक्ष का मंचन किया गया। इस अवसर पर रावण की दमदार भूमिका निभाने पर शिवकुमार शर्मा, दिनेश चन्द शर्मा के अभिनय की दर्शकों ने खूब सराहना की. पंचवटी में विचरण करते स्वर्ण मृग को देखकर सीता का आनंदित होना, रावण द्वारा सीता का हरण करना, जटायु के साथ रावण के युद्ध व रावण द्वारा जटायु के पंखों को काटने व श्रीराम-लक्ष्मण द्वारा जटायु का अंतिम संस्कार करने के दृश्य को दिखाया गया। रामलीला का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंचे। सीता जी भगवान राम से सोने की मृग की छाल लाने का हठ करती हैं तो सीता के आदेशानुसार भगवान श्रीराम सोने के मृग के पीछे पीछे घने वन में चले जाते हैं। तभी मौका पाकर लंकापति रावण कुटिया के पास साधु के वेश में पहुंच कर सीता का हरण कर लेता है.
इस मौके पर श्री रामायण मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सरल,मूलचन्द शर्मा पूर्व चेयरमैन,विजय गौड़, योगेश शर्मा सरल,रोहित अग्रवाल,टेकचन्द शर्मा,केशव मैथिल,मनोज पत्रकार,संजय वर्मा,मोनू शर्मा,प्रभात शर्मा,राधेश्याम शर्मा,जगदीश प्रसाद शर्मा,कमल शर्मा, विकास भारद्वाज, मुकुल शर्मा, मेघराज मीना, मनोज कुमार, राजू , शिवकुमार शर्मा, कथा वाचक रामकिशन वर्मा, अनुज शर्मा, हिरदेश शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि कस्बावासी व कलाकार उपस्थित रहे.