लापता युवक के परिजनों ने कराया मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा। बादलपुर थाना क्षेत्र के एच्छेजा के रहने वाले युवक 2 दिन से लापता हो गया है। उसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली पाई है। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बादलपुर क्षेत्र के एच्छेजा निवासी परमजीत पिछले 2 दिन से अपने घर नहीं पहुंचे परमजीत बिल्डर का काम करते थे। 2 दिन पहले किसी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद अभी तक युवक अपने घर नहीं पहुंचा। हालांकि परिवार वालों ने अपहरण की आशंका जताई है। जिसके बाद परिवार वाले युवक को 2 दिन तक तलाशते रहे। परमजीत के दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिले है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कई घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार परमजीत एच्छेजा उम्र 38 साल अपने किसी निजी काम से 2 दिन पहले ग्रेटर नोएडा के गौड सिटी थाना बिसरख क्षेत्र के लिए निकले थे। लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद परिवार वालों दहशत का माहौल युवक के परिजनों ने बादलपुर थाने में लिखित शिकायत दी हैं। लेकिन पुलिस की लापरवाही से घंटों बीत जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। परमजीत लंबे समय से अपने काम जाना रहता है। 2 दिन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।