प्रधानमंत्री कर रहे हैं सिर्फ प्रवचन : स्वामी प्रबोधानंद गिरी , अनिल तोंगड़ बने हिन्दू रक्ष सेना के जिलाध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा : प्रधान मंत्री मोदी सिर्फ प्रवचन कर रहे हैं, अगर उन्हें प्रवचन ही करना है तो साधू सन्यासी बन जाएं और फिर प्रवचन करते रहें . उक्त बातें हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही. उन्होंने कहा मोदी को पीएम गोल टोपी उछालने की वजह से बनाया गया था लेकिन आज वो खुद गोल टोपी में ही गिर गए हैं .
इस दौरान उन्होंने हिन्दू रक्षा सेना जिला गौतमबुद्ध नगर में अपना विस्तार करते हुए हुए अनिल तोंगड़ को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है . इस मौके पर हिन्दू रक्षा सेना के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोकानंद जी महाराज ने बोला अगर भारतीय संस्कृति को बचाना है तो हिन्दू रक्षा सेना को और मजबूत बनाना होगा. उन्होंने कहा अनिल तोंगड़ को आज जिले की जो जिम्मेदारी दी गयी है, उन्हें उम्मीद है उसपर वो खरे उतरेंगे. वहीं अनिल तोगड़ ने कहा संगठन ने जो उनपर विस्वास जताते हुए जिम्मेदारी सौंपी है वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर्तव्य निभाएंगे. इस मौके पर प्रवीण चौधर, नीरज चौधरी, वेदराम तोंगड़, निखिल, कुलदीप शर्मा, राजू आदि मौजूद रहे .