आई. टी. एस. इन्जीनियरिंग कालेज : विश्व आहार दिवस पर नवादा गाँव में भोजन वितरित किया
ग्रेटर नोएडा : विश्व आहार दिवस के अवसर पर नाॅलेज पार्क स्थित आई. टी. एस. इन्जीनियरिंग कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काॅलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आई टी एस इन्जीनियरिंग कालेज के अधिशासी निदेशक डाॅ. विकास सिंह, डीन एकेडमिक डाॅ. गगनदीप अरोडा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डाॅ. संजय यादव, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। डाॅ. विकास सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों को आहार की महŸता बताते हुए संदेश दिया कि भोजन की बर्बादी न करें व न होने दे।
उज्जवल भारत योजना का समर्थन करने के लिए सी.एस.आर. पहल के तहत, आई. टी. एस. इन्जीनियरिंग कालेज ने पहल खाना पकाने के द्वारा विश्व खादय दिवस मनाया और फिर 200 से अधिक वंचित बच्चों/नवादा से लोगों के लिए प्रोटीन समृद्ध आहार वितरित किया।