ह्युमन टच फाउंडेशन द्वारा एनीमिया रोग का नि:शुल्क शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : सामाजिक संस्था हयूमन टच फाऊंडेशन तथा आॅल इंडिया वुमेन कांफ्रेस ग्रेटर नोएडा द्वारा एनीमिया रोग का निःशुल्क शिविर गामा एक में स्थित उदयन केंद्र में लगाया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ उपासना सिंह ने बताया कि उनकी संस्था एनीमिया रोग की रोकथाम के लिए एक ही जगह पर हर तीन महीने के अंतराल पर निःशुल्क रक्त जाँच शिविर लगाती है जिससे रोगियों के स्वास्थ्य में होने वाले बदलावों की समीक्षा की जा सके तथा और अधिक लाभ रोगियों तक पहुँचाया जा सके।
इस शिविर में महिलाओं तथा बच्चों ने ख़ून की जांचकराई तथा दवाई ली। डा.सैय्यद अथर अब्बास ने इस रोग से जुड़ी बातों पर एक व्याख्यान दिया । उन्होंने इस रोग से बचाव के सरल उपाय बताए। जोया अब्बास ने इस रोग से महिलाओं पर पड़ने वाले भीषण दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया । किशन कुमार उपाध्याय ने इस शिविर में सभी का परीक्षणकिया तथा इस रोग से बचने के सरल उपायों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रोगियों को दवाईया भी दी गयी । संस्था की ओर से अंकित मिश्रा तथा हिमांशु मिश्रा ने शिविर का संचालन किया। संस्था की ओर से बताया गया कि समय- समय पर ऐसे शिविरों के द्वारा समाज में जागरूकता फैलाई जानी आवश्यक है. इससे समाज में सकारात्मक असर पड़ता है। उदयन केन्द्र की ओर से कार्यक्रम के आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया।