श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट रामलीला, गौर सिटी में निकली राम बरात, सोसाइटी वासियों ने किया स्वागत
जब जनकपुरी में राजकुमार राम द्वारा शिव धनुष तोड़कर विदेह राजा जनक की प्रतिज्ञा पूरी करने का समाचार सुनकर राजा दशरथ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । समाचार महलों से बाहर निकला तो पूरी अयोध्या नगर में आनंद छा गया।ऐसे ही दादा दादी पार्क में जब धनुष भंग हुआ तो पूरा गौर सिटी की जनता भाव विभोर हो गयी और श्री राम जी की बारात में शामिल होने को अधीर हो उठा।
गुरु वशिष्ठ से आज्ञा लेकर महाराज दशरथ ने अवधपुरी वासियों के साथ साथ समस्त गौर सिटी निवासियों को राजकुमार राम की बारात मे चलने का निमंत्रण दिया है ।
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने बताया अयोध्यापुरी के साथ साथ पूरे गौरसिटी मे इसकी तैयारियां जोरों से हुई। राम बारात का आरंभ माननीय विघायक श्री तेजपाल नागर जी द्वारा किया गया। जिसमे सभी श्रधालुओं ने श्री राम भगवान की बारात मे सम्मलित होकर आनंद किया। जहा पर राम बरात का जगह जगह सोसाइटी वासियो ने स्वागत किया।