श्री लवकुश धार्मिक रामलीला दादरी : राम- केवट प्रसंग का सजीव मंचन देख भावुक हुए दर्शक
ग्रेटर नोएडा : दादरी : कसबे के अग्रसेन इंटर कॉलेज में चल रहे लवकुश धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के आठवें दिन राम वनवास और केवट संवाद का मंचन किया गया. कलाकारों ने केवट द्वारा भगवान राम को नदी पार उतारने, सुमंत द्वारा राम को वापस लौट चलने के आग्रह आदि प्रसंगों का सजीव मंचन कर दर्शकों का हृदय द्रवित कर दिया। मंच की साज सज्जा, प्रकाश व्यवस्था, कलाकारों का जीवंत अभिनय व बेहतरीन संवाद अदायगी ने प्रस्तुतीकरण को भव्यता दी। मंचन में कलाकारों ने रामचरित केवट संवाद का मंचन किया। केवट ने पांव पखारने के बाद ही सीताराम,राम व लक्ष्मण को नदी के पार उतारा। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल, महामंत्री केसव गोयल, संत महावीर प्रसाद आदि मौजूद रहे .