आदर्श रामलीला मंचन : केवट ने श्री राम को कराया गंगा पार
ग्रेटर नोएडा : श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर द्वारा बाराही मेला मैदान में रामलीला का राम विवाह, राम वनवास और राम केवट संवाद मंचन रामलीला का मंचन किया जा रहा है . रविवार को राम विवाह, राम बनवास और केवट संवाद का मंचन किया गया.
मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने बताया मंचन की शुरुआत राम विवाह में धनुष को तोड़कर स्वयंवर में भगवान राम और सीता माता का विवाह का मंचन किया गया . राम सीता विवाह मंचन को देख श्रधालुओं ने राम सीता के जयकारे लगाये . .
इसके बाद राम को वनवास का प्रसंग दिखाया गया . माता केकई के द्वारा पुराने तीन वचनों के आधार पर माता केकई एकवचन में राम के लिए बनवास और भरत के लिए राज मांगती है . राम को वनवास होता देख रामलीला मंचन को देखने आए सभी दर्शक भाव विभोर होकर वनवास मंचन को देखते हैं और श्री राम माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के साथ वन मैं वनवास के लिए वनों की ओर चल देते हैं और चलते-चलते केवट से संवाद होता है .
लीला मंचन पर और दशहरा मेला के अवसर पर रविवार साप्ताहिक छुट्टी पर मेले में भारी भीड़ उमड़ी . बच्चों ने खेल खिलौने के साथ खाने-पीने के व्यंजन और महिलाओं ने घरों के जरूरी सामान आदि लगे स्टालों से सामान खरीदे. इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री चंद भाटी महामंत्री सत्यपाल शर्मा मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य मूलचंद प्रधान जयदेव शर्मा भूदेव शर्मा रवि भाटी सुनील शो नक भोपाल ठेकेदार ओमबीर बैसला विनोद शर्मा भगत सिंह आर्य बीरबल शर्मा मोहित शर्मा हरी शर्मा संजीव चौहान अब्दुल खान यूनिस खान असगर खान सैकड़ों मुस्लिम मुस्लिम भी रामलीला मंचन देखने के लिए पहुंचे रामलीला मंचन पर हजारों की तादात में लोग रामलीला मंचन देखने पहुंचे मंचन पर मुख्य रूप से दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.