दादरी : लवकुश धार्मिक रामलीला, दशरथ ने की राम के राजतिलक की तैयारी, मंथरा ने भरे कैकयी के कान
दादरी : कसबे के अग्रसेन इंटर कॉलेज में चल रहे लवकुश धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के सातवें दिन श्री राम राज्य की तैयारी और मंथरा कैकयी संवाद का मंचन किया गया . .
मंच पर आयोजित की जा रही रामलीला में रविवार रात अयोध्या नगरी में भगवान रामचंद्र के राजतिलक की तैयारियों का शानदार मंचन किया गया। रामलीला के मंचन के दौरान दिखाया गया कि राजा दशरथ गुरु वशिष्ठ से सलाह लेकर भगवान रामचंद्र का राजतिलक करने का निर्णय लिया। राजा दशरथ ने अपने निर्णय के अनुसार पूरी अयोध्या नगरी में राम के राजतिलक का ढिंढोरा पिटवाया गया। राम के राजतिलक के दिन अयोध्या नगरी को फूलों से सजाया गया। राम के राजतिलक को लेकर समस्त अयोध्यावासी खुश थे और तैयारियों में जुटे हुए थे। दासी मंथरा के कानों तक जब यह बात पहुंची तो मंथरा ने रानी कैकेयी के कान भर दिए। दासी मंथरा की बातों में आकर रानी कैकेयी ने कोप भवन में राजा दशरथ से अपना वचन निभाने की बात कही। पहला वचन रामचंद्र को 14 साल का बनवास दिया जाए। दूसरा अयोध्या की गद्दी पर भरत को बैठाया जाए। रानी कैकेयी के वचन सुन कर राजा दुखी मन से रानी के दोनों वचन पूरे करने की बात कही।