श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला, नोएडा शहर में बैंड बाजे के साथ निकली राम बारात

नोएडा : श्रीराम मित्र मण्डल द्वारा आयोजित रामलीला मंचन सेक्टर-62 के चौथे दिन भगवान श्रीराम की बारात शोभा यात्रा सेक्टर 20 के हनुमान मंदिर से संजय शर्मा प्रबंध निदेशक टाइम्स न्यूज, एस एम गुप्ता, सुधीर पोरवाल, संदीप पोरवाल, रोबी अग्रवाल, सुशील गोयल, के संयोजन मे बड़े धूमधाम से निकाली गयी । जय श्री राम के नारों के उद्घोष से प्रारंभ हुई ।

सेक्टर 20 से निकली भगवान श्रीराम की बारात में शहर के सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर सामाजिक समन्वय की अनूठी मिसाल पेश की । सैकङों की संख्या में मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर वातावरण को राममय कर दिया । बेंड बाजे व रथों के साथ निकली राम बारात का जगह जगह फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया । भगवान गणेश , राजा दशरथ ,राम, लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न ,ऋषि वशिष्ठ एवं अन्य राजा अपने अपने रथों एव घोड़ों पर सवार होकर निकले । बारात डीएम चौक ,सेक्टर 19 ,हरौला ,सेक्टर 9 पहुंची जहाँ अशोक गौरा द्वारा बारात का स्वागत किया गया। इसके पश्चात सेक्टर 9 मे राजधानी फनीर्चर , गुप्ता बैंड से मुकेश गुप्ता, एवं आई 70 पर अध्यक्ष डीपी गोयल एवं मुकेश गोयल द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात आई 67 सेक्टर 9 पर आत्माराम अग्रवाल, शिवानी फर्नीचर पर राकेश गुप्ता, सेक्टर 12 मे प्रदीप अग्रवाल, सेक्टर 11 बिजली घर पर अनुज गुप्ता, सेक्टर 55 मे श्यामलाल एवं सत्यनारायण गोयल, एवं आर डब्लू ए कार्यालय पर अध्यक्ष विजय भारद्वाज एव गजेंद्र बंसल ने स्वागत किया। तत्पश्चात बारात रामलीला मैदान सेक्टर-62 में पहुंची जहाँ पर बारातियों का श्रीराम मित्र मंडल रामलीला कमेटी के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने स्वयं राजा जनक का मंचन किया । उन्होंने राजा जनक बनकर श्री राम बारात का भव्य स्वागत किया। नोएडा में पहली बार रामलीला समिति के प्रमुख पदाधिकारी ने स्वयं राजा जनक बनकर श्रीराम बारात का स्वागत किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि बच्चू सिंह रजिस्ट्रार गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्वलन के साथ लीला का शुभारंभ हुआ।इसके उपरांत चार मंडपों में श्री राम जानकी सहित चारों भाइयों का विधि विधान से विवाह संपन्न होता है । विवाह के पश्चात राजा जनक से अयोध्या नगरी वापस जाने की आज्ञा माँगने पर राजा जनक की आखों से अश्रु छलक पड़ते हैं । जानकी विदाई का मार्मिक मंचन किया गया जिसमे जानकी विदाई के समय राजा जनक की हृदय वय्था का मार्मिक मंचन किया गया जिसमे दिखाया गया की पुत्री की विदाई के वक्त एक पिता की हृदय वय्था कैसी होती है जिसे देख कर रामलीला मंचन स्थल मौजूद हर दर्शक की आखों मे अश्रु छलकने लगे। इसी के साथ चौथे दिन की रामलीला मंचन का समापन होता है।

श्रीराम मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश गौड़ ने बताया 14 अक्टूबर को मन्थरा कैकेयी संवाद ,दशरथ कैकेयी संवाद ,राम वन गमन आदि प्रसंगों का मंचन किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष बी0पी0 अग्रवाल, मुख्य यजमान उमाशंकर गर्ग, मुख्य संरक्षक ओंकारनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा, उपमुख्य संरक्षक ओमबीर शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह – कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, सत्यनरायण गोयल, तरुण राज, मनोज शर्मा, डॉ ए के त्यागी, मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, संजय शर्मा, पंकज कुमार, रविन्द्र चौधरी, आत्माराम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश गौड़, मुकेश सिंघल, चक्रपाणि गोयल, मुकेश गर्ग, एस एम गुप्ता, गौरव मेहरोत्रा, पवन गोयल,मुकेश अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, यशवीर त्यागी, विजय भारद्वाज, अनुज गुप्ता, सुधीर पोरवाल, राकेश गुप्ता,अजय गुप्ता, रामनिवास बंसल, ओ पी गोयल,कुलदीप गुप्ता, चंद्रप्रकाश गौड़, अविनाश सिंह सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

कोरोना अपडेट: जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल
कोरोना महामारी और डेंगू संक्रमण के बीच अब दिल्ली में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक
डीजे एक्सपो को पहले दिन मिला दशकों का शानदार रिस्पांस, 27 अगस्त तक चलेगा "इंडियन डीजे एक्सपो
कोरोना : अब इस राज्य में भी मिला ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट का मरीज, सरकार हुई सावधान
आपातकाल के विरोध में भाजपा ने मनाया काला दिवस
एक्शन में मोदी के नए रेल मंत्री : अब 2 शिफ्ट में काम करेंगे ऑफिस स्टाफ, जानें टाइमिंग
उत्तर प्रदेश : लॉकडाउन में इन इलाकों में बिक रही है शराब, उमड़ी भीड़
ग्रेनो प्राधिकरण ने डीएफसीसीआईएल पर 20 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
पंजशीर पर कब्जे का जश्न मना रहे तालिबानी, अब पूरे अफगानिस्तान पर हमारा नियंत्रण
UNCCD COP14:भूमि क्षरण को रोकने के लिए 14 अफ्रीकी देशों ने अपनाया 3S का फार्मूला
बुलंदशहर : पूर्व मंत्री व एमएलसी नरेन्द्र भाटी ने शहीद बीएसफ जवान के परिवार से की मुलाक़ात
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे ।
50 साल पुरानी जोड़ों की समस्या से मिला नया जीवन, 90 की उम्र में मिला जोड़ों की समस्या से छुटकारा
महिला पुलिसकर्मी ने वकील पर लगाया रेप का आरोप , पुलिस ने शुरू की जांच
कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना की पत्नी पूजा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, जानें वजह
छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए सरकार : ऋषभ शर्मा