श्री आदर्श रामलीला सूरजपुर : ताड़का का हुआ वध, लगे जय श्री राम के जयकारे
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के क़स्बा सूरजपुर में 12 अक्टूबर को श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर द्वारा बराही मेला मैदान में आयोजित रामलीला मंचन में गुरु विश्वामित्र का अयोध्या आगमन और ताड़का सुबाहु वध का मंचन कलकारों द्वारा किया गया.
मंचन में दिखाया गया अयोध्या में गुरु विश्वामित्र आते हैं और भगवान राम और लक्ष्मण को वन में ले जाकर राक्षसों का संहार करने का आदेश देते हैं . प्रभु राम जंगल में दुष्ट ताड़का और सुबाहु का वध करते हैं. तड़का का वध होते ही लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाये . लोगों ने रामलीला के मंचन को बड़े ही आनंदित होकर .
मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने बताया रामलीला मंचन और दशहरा मेला के अवसर पर मेला में लोगों ने लजीज खाद्य व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया. बच्चों ने झूलों पर झूल कर व खेल खिलौने खरीद कर मेले में खूब मौज मस्ती की. इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्री चंद भाटी महामंत्री सत्यपाल शर्मा डॉ ईश्वर देवधर मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सुनील सोन क भोपाल ठेकेदार विजयपाल भाटी भूदेव शर्मा ओमबीर बैसला लक्ष्मण सिंगल कोषाध्यक्ष अमित वर्मा वीरपाल भगत जी विनोद शर्मा तेल वाले धर्मवीर भाटी आदि दर्जनों रामलीला कमेटी के सदस्य और हजारों की संख्या में मेले में उमड़ी भीड़ उपस्थित थी.