दादरी : लवकुश धार्मिक रामलीला कमेटी रामलीला, श्रीराम ने तोडा धनुष सीता ने पहनाई वरमाला
दादरी : कसबे के अग्रसेन इंटर कॉलेज में चल रहे लवकुश धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के पांचवें दिन सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद सुनकर रामलीला स्थल पर बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गए . रजा जनक ने प्रतिज्ञा की थी की जो भी शिव धनुष तोड़ेगा, उसी के साथ व अपनी पुत्री सीता का विवाह करेंगे. सीता स्वयंवर में बड़े-बड़े योद्धा दरबार में रखे धनुष को हिला तक नहीं पाए तो रजा जनक निराश होकर कहते हैं शायद पृथ्वी वीरों से खली हो चूका है . रजा जनक की यह बात सुनकर लक्ष्मण रजा जनक से कहते हैं रघुवंशियों के होते हुए आप यह कैसे कह सकते हैं कि पृथ्वी वीरों से खली हो गयी है . फिर अगले दृश्य में भगवन राम शिव धनुष तोड़ देते हैं जिसके बाद सीता जी उनके गले में माला डाल देती हैं . शिव धनुष टूटते ही परशुराम वहां पहुँचते हैं और गरजने लगते हैं . परशुराम संवाद का मंचन देख दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए .