ग्रेटर नोएडा : एटीएम मशीन में लगी भीषण आग, लाखों के नोट जलने की आशंका
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट स्थित ट्रेडेक्स टावर में एटीएम मशीन में अचानक आग लग गया। एटीएम बूथ में कोई सुरक्षा के इंतजामात नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक बीती रात अल्फा कमर्शियल बेल्ट में स्थित एटीएम बूथ में अचानक आग लग गई . बताया जा रहा है आग लगने से एटीएम मशीन में जमा रकम जलकर राख हो गई। हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार अभी बैंक ने एटीएम में कितनी रकम थी। उसकी जानकारी भी अभी नहीं दी। इ
स मामले में बैंक की भी लापरवाही देखने को मिली है। क्योंकि एटीएम बूथ पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। ना ही वहां फायर को बुझाने के कोई इंतजामात थे। पुलिस के अनुसार आग शार्ट सर्किट के लगने से बताई जा रही है। और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि एटीएम बूथों में पहले भी ऐसी कई लापरवाही देखने को मिल चुकी है। लेकिन बैंक एटीएम बूथों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था ने करने की वजह से यह हाथ से आम होते नजर आ रहे हैं। कभी कोई बैंकों में लूट का प्रयास करता है।