निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: चौधरी प्रवीण भारतीय
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिले के मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, प्रदर्शन संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में किया गया,
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज जिला मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा उन्होंने बताया कि दादरी विकास खंड के गांव फूलपुर में कुछ समय पूर्व आरसीसी सड़क का निर्माण हुआ था जो आरसीसी सड़क लगभग 5 माह में ही उखड़ कर जर्जर अवस्था में हो चुकी है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि गांव फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण हुआ था जिस निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री एवं पुरानी व सोयम ईटों का प्रयोग किया गया है यह निर्माण जल्द ही घटिया सामग्री के कारण गिरने की स्थिति में आ जाएगा उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से ही इस निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा की इस निर्माण की जांच कराकर दोषी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं ग्रामीण जिला मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे ,
इस दौरान जिलाध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर आलोक नागर गौरव टाइगर रोहित कुमार अभिषेक टाइगर हरेंद्र कसाना रंजीत चौधरी राहुल प्रदीप नागर आदि लोग उपस्थित रहे.