श्री आदर्श रामलीला सूरजपुर में रावण जन्म का हुआ मंचन
ग्रेटर नोएडा :यहाँ के सूरजपुर कसबे में श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन की शुरुआ रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के जन्म के साथ हुआ . इसके पश्चात रावण तपस्या का मंचन किया गया . मंचन देखने भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी . दशहरा मेला में बच्चे, बूढ़े महिलाएं पुरुषों ने खाद्य व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया. बच्चों ने झूले आदि का भरपूर आनंद उठाया .
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामलीला अध्यक्ष श्री चंद भाटी, सत्यपाल शर्मा, कर्मवीर आर्य, भूदेव शर्मा , मूलचंद प्रधान, भोपाल ठेकेदार, ओमबीर बैसला, राजेश शर्मा, भीम शर्मा, रोहित शर्मा, जयदेव शर्मा, ओम प्रकाश नेताजी ,लक्ष्मण सिंघल, सुनील, सोन, विजयपाल भाटी, धर्मवीर भारती आदि दर्जनों श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.