सूरजपुर में आदर्श रामलीला शुरू, शिव पार्वती संवाद देख हर्षित हुए दर्शक
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कसबे में कल मंगलवार से श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन शुरू हो गया . इस मौके पर सूरजपुर के और आसपास के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने रामलीला के शुभारंभ में आरती में भाग लिया.
इसके बाद रामलीला मंचन में कलकारों ने शिव पार्वती संवाद मंचन किया जिसे देख दर्शक हर्षित हो गए .
इस अवसर पर मुख्य रूप से आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचंद्र भाटी, ओम प्रकाश नेताजी, धर्मवीर भाटी, जयदेव शर्मा, मूलचंद प्रधान, महामंत्री रामलीला सतपाल शर्मा, रामलीला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, ओमवीर बैसला, रघुवीर जेसीबी, मनोज शर्मा, रवि भाटी, मोहित शर्मा, बीरबल शर्मा, भोपाल ठेकेदार दर्जनों रामलीला कार्यकर्ताओं के साथ हजारों लोग रामलीला देखने पहुंचे.