आईआईएमटी कॉलेज में तंबाकू निषेद्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क 3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ गौतम बुद्ध नगर द्वारा तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमित विक्रम ने कहा कि धूम्रपान, तंबाकू चबाना दोनों ही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इससे धूम्रपान करने वाले व्यक्ती के साथ साथ धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति का भी नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान से गर्भवती महिलाओं और उनके पेट में पल रहे शिशु को गंभीर बीमारियों का खतरा होता है।हम जानकर भी जहर खरीदते है।
डॉ. सुमेधा ने कैंसर आदि मुंह से संबंधित रोगों के कारण, लक्षण, बचाव की जानकारी दी। बताया कि मुंह में फोड़ा, निगलने में परेशानी, पुरा मुंह न खुलना आदि लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से राय लेनी चाहिए।उन्होने छात्रो को तंबाकू का सेवन न करने और समाज से इस बुराई को दूर करने का संकल्प दिलाया।उन्होने कहा कि प्रदूषण को लेकर तो हम चिन्तित रहते है लेकिन उससे खतरनाक प्रदूषण को हम पैसा खर्च कर के खरीदते है।
आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि हमें किसी भी प्रकार के तंबाकू से बने पदार्थो का प्रयोग नहीं करना चाहिए। विशेष तौर पर चबाने वाले तंबाकू जैसे गुटका, खैनी, पान मसाला आदि मुंह के कैंसर का कारण बनते हैं। और यह हम सब की जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरूक कर इसके प्रयोग को रोका जाय।
आई आई एम टी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ मलिकार्जुन बी पी ने कहा की धूम्रपान से कैंसर, दिल की बीमारी, पक्षाघात, सांस लेने में परेशानी होती है।इससे होने वाले खतरो को जानकर भी हम इसे खरीदते है।