हत्या के विरोध में अट्टा गांव में किया गया कैंडल मार्च
नोएडा। दिल्ली में ड्रग्स माफियाओं द्वारा रूपेश बसोया की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव में किया गया। इस आयोजन में भारी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। रूपेश बसोया को न्याय दिलाने के लिए उक्त कैंडल मार्च निकाला गया।
इस कैंडल मार्च में किसान नेता राजेश अवाना ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मामले की सीबीआई जांच हो और ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। इस मौके पर अमन चौधरी ने कहा कि आज पूरा देश नशाखोरी के जाल में फंस गया है। नौजवानों को इस जाल से निकालने के लिए एक मुहिम चलाई जाएगी नशाखोरी के खिलाफ।
इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा एवं लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर संजय अवाना, विकास अवाना, सागर अवाना, सचिन अवाना, अमन चैधरी, गौरव अवाना, राकेश अवाना, जोगेन्द्र सिंह, करतार बैसला, नवल अवाना, विजयपाल अवाना ,धर्मेंद्र बंसल, प्रवीण बंसल, किशन कुमार, परवीन अवाना, सौरव अवाना, रोहित चौहान , नितिन अवाना, सागर अवाना सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।