भारत में कबड्डी का प्रचलन सदियों से रहा है, दूसरे देश कर रहे हैं अनुसरण : धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा :कबड्डी का प्रचलन सदियों से रहा है और आज दुनिया के बाकी देश भी इस भारतीय खेल का अनुसरण करने लगे हैं। यह बात आज दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दनकौर ब्लाॅक के गांव पारसौल में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन उपस्थित जनसमूह व खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कही। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’ग्रामीण अंचल में इस तरीके के खेलों के आयोजन से नौजवानों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढती है। प्रदेश सरकार लगातार खेलों को बढावा दे रही है, जिससे खिलाडी देश व विदेश में देश का नाम रोशन कर रहे हैं तथा खेलों के माध्यम से हमें भाईचारे का संदेश भी मिलता है।’’
पहली बार आयोजित हो रही = काका कबड्डी लीग टूर्नामेंट में कई राज्यों की टीमें भाग लेते है , जिससे स्थानीय नौजवानों में इस खेल के प्रति विगत दिनों में काफी तादात बढी है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाडियों व आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर अनूप सिंह, चन्द्रभान सिंह मलिक, मांगे राम सिंह, सुधीर मलिक, प्रेमवीर मलिक, वीरेन्द्र मलिक, हरीराज सिंह, श्यौराज सिंह, वेद मलिक, यशपाल सिंह, सगीर सिंह, उदयभान मलिक, सुरेन्द्र शास्त्री जी, रविन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।