जनसंवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा ने सुनी जनता की समस्या
ग्रेटर नोएडा : आज गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के सांसद और केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री सांस्कृतिक स्वतंत्र प्रभार वह पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ महेश शर्मा जी ने ग्रेटर नोएडा मंडल के कोंडली बांगर, सफीपुर, यूनिटेक हाउस,ओमेगा, पी-4, कामनगर,म्यू टू और आनंद आश्रय ग्रेटर नोएडा में जन संवाद कार्यक्रम किए. जन संवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुना और उनके निवारण के लिए शासन प्रशासन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारीयों के द्वारा निवारण कराया.
जन संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा जी ने कहा कि आज केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा विकास कार्य करके देश और प्रदेश विकास के मार्ग पर चल रहे हैं केंद्र सरकार का नेतृत्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं. उनके कार्यकाल में देश को मजबूत बनाने के लिए विदेशों से विदेशों से सैन्य समान के नई-नई मिसाइल है वायु सेना को ताकतवर बनाने के लिए रफाल वायुयान आदि की खरीद फरोख्त कर मजबूत बनाने का काम किया है. देश में नए नए उद्योग अस्पताल कॉलेज एयरपोर्ट आदि का निर्माण हो रहा है और अनेकों परियोजनाएं चल रही है जिन से देश का विकास हो रहा है और उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं जैसे आयुष्मान भारत अटल बीमा पेंशन योजना मुद्रा ऋण योजना फसल बीमा आदि सैकड़ों तरह की योजनाएं संचालित हो रही है जिन से जनता को लाभ हो रहा है इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मवीर प्रधान , सरदार मंजीत सिंह, महेश शर्मा, शिवानंद शर्मा चंद्रवीर नागर, कर्मवीर आर्य, विजय कसाना, अभिषेक शर्मा, दिनेश भाटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता और सैकड़ों लोग जगह-जगह उपस्थित रहे.