जीएनआईटी (आई.पी.यू. ) में ‘’इन्फिनिटी #2K18’’ की धूम
ग्रेटर नॉएडा: यहाँ के नालेज पार्क-२ स्थित जी.एन.आई.टी.कॉलेज (मान्यता ,जी.जी.एस.आई.पी.यू.,दिल्ली) में दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट ‘’इन्फिनिटी #2K18’’ धूमधाम से आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन बी० एल. गुप्ता, मैंनेजमेंट ग्रुप सदस्य श्री०गौरव गुप्ता, संस्थान निदेशिका डॉ शिवानी जोशी द्वारा की गयी I जी.एन.आईं.ओ.टी.कैंपस में स्पोर्ट्स फेस्ट का जोश देखने योग्य था। ।इस मौके पर डीन एकेडेमिक,सभी विभागाध्यक्ष, तथा समस्त विद्यर्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन बी.एल. गुप्ताजी ने कहा की रचनात्मक प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों के शिरकत करने से उनके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है।कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं के लिये छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया।जिस में प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज, वॉलीबॉल के प्रति ख़ासा उत्साह देखने को मिला। मैंनेजमेंट ग्रुप सदस्य श्री०गौरव गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम काल है इसलिए सभी विद्यार्थियों को सही दिशा में अपनी ऊर्जा का उपयोग करके देश और समाज के लिए सदैव कार्य करते रहना चाहिए तथा स्पर्धा में शामिल विभिन्न प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। फुटबॉल में बी.टेक सीएस.ई.ने आई.टी. ब्रांच को हराया I टेबल टेनिस में विनीत व कार्तिक बैडमिंटन में कार्तिक व पन्त्गनी विजेता घोषित किये गये I