ग्रेटर नोएडा : एडब्लूएचओ सोसाइटी में गरबा नवरात्री डांडिया उत्सव की तैयारी जोरों पर
ग्रेटर नोएडा : आगामी 18 अक्टूबर को शहर के एडब्लूएचओ सोसाइटी में नवरात्री डंडिया उत्सव मनाया जायेगा जिसका आयोजन जीवीएआई कर रहा है . एडब्ल्यूएचओ के जीवीएआई के क्रिकेट ग्राउंड में गरबा डांडीया उत्सव आगमी 18 अक्तूबर को शाम 5:00 बजे से शुरू होगा. क्लब के सचिव कर्नल आर.डी.एस चौहान ने बताया नवरात्र के अवसर पर लोग डंडिया नृत्य का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें आसपास के सोसाइटी और नॉलेज पार्क से छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया है. विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, ट्राफी व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे.
जी वी ए आई के मैनेजर कमल श्रीवास्तव ने बताया इसमें तीन ग्रुप बनाये गए हैं. इन्हें आयुवर्ग 3-15 , 16-30 व 30 प्लस के हिसाब से बांटा गया है. कार्यक्रम स्थल पर चाट पकौड़ी, राजस्थानी , गुजराती इत्यादि व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये जायंगे. वरिष्ठ नागरिकों के बैठने की विशेष व्यवस्था होगी . उत्सव सभी लोगों का प्रवेश फ्री होगा सहयोगी संस्थाएं कावेरी ग्रूप , यथार्थ हॉस्पिटल , लिटल एंजेल इत्यादि संस्थाओं के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है ।