प्रभारी मंत्री ने ग्रेनो प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा की, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा : आज जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण में बैठक कर ग्रेनो प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा की . इस बैठक में दादरी विधान सभा के विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह भी शामिल हुए.
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री के समक्ष प्राधिकरण के वित्त, संपत्ति, भूलेख नियोजन एवं परियोजना विभाग के कार्यकलापों, प्रगति एवं प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया. जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों और ग्रामीण विकास के कार्यों में तेजी लाने के के निर्देश दिए . साथ hi बिल्डर्स बायर्स, उद्यमियों एवं आवंटियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के आदेश दिया .
इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्ता, ओएसडी सचिन कुमार सिंह, एवं प्राधिकरण के समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे .