एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन

  • “ला ट्रोब यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया और एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा मिल कर स्थापित कर रहे हैं सेण्टर ऑफ़ एमिनेंस”
  • “साइबर सिक्योरिटी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर होगा शोध”

ग्रेटर नोएडा : एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा कैंपस में आज दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस (ICACE-2018) का समापन हुआ। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के यूके चैप्टर प्रेजिडेंट माइक हिंची मुख्य अतिथि रहे।। उन्होंने सॉफ्टवेर तकनीक के विभिन्न चरणों के बारे में भिन्न भिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया। छात्रों एवं शोधार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तकनीक में बहुत सारे शोध होने हैं। उन्होंने नासा में चल रहे विभिन्न शोध कार्य एवं प्रयोग में आ रही नयी तकनीकों के बारे में प्रेजेंटेशन देकर सभी को अवगत कराया।। प्रोफेसर हिंची ने नासा द्वारा अंतरिक्ष में किये जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स से भी सभी को अवगत कराया ।

मदनमोहन मालवीय तकनिकी विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रोफेसर एस एन सिंह ने सभी को शोध कार्यो की शुचिता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अब रिसर्च एवं सभी समस्याओं के हल के लिये सबसे आवश्यक है “क्यों” ।. जब हम सभी समस्यायों के बारे में सोचेंगे कि क्यों आयी ये समस्या तभी हम उसे हल कर पाएंगे।

एमिटी के ग्रुप वाईस चांसलर प्रो(डॉ) गुरिंदर सिंह ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कॉन्फ्रेंस लगातार होते रहने चाहिये जिससे हम लगातार रिसर्च के लिए हमेशा काम करते रहे। उन्होंने बताया कि एमिटी समूह लगातार रिसर्च के लिये कार्य कर रहा है तथा वो भारत में सबसे ज्यादा पेटेंट फाइल करने वाली यूनिवर्सिटी बन गयी है।

संस्थान के महानिदेशक(वोकेशनल ट्रेनिंग एवं स्किल डेवलपमेंट) लेफ्टिनेंट जनरल जे सिकंद लेफिन्टेन्ट जनरल जे सिकन्द ने बताया कि किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है नयी स्किल्स। आज कॉम्पटीशन में वही कामयाब है जिसमे नयी स्किल है। वाईस प्रेजिडेंट प्रोफ. भावना कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा की एमिटी दुनिया के कोने कोने में ऐसे इंटरनेशनल कांफ्रेंस कराती रहेगी जिससे नित नए अविष्कार होते रहे। उन्होंने सभी उपस्थित शोधार्थियों का उत्साह वर्षं करते हुए उन्हें फिर से ऐसी कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर ये भी बताया गया कि एमिटी ग्रुप इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के साथ मिलकर लन्दन, दुबई और सिंगापुर में भी इंटरनेशनल कांफ्रेंस करा रहा है। एमिटी यूनिवर्सिटी ने अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ भी एक mou साइन किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वाईस प्रेजिडेंट ऐ के चौधरी, डीन प्रोफेसर जे एस जस्सी, ब्रिगेडियर एच एस धानी, अनीश गुप्ता एवं प्रोफेसर विनय, प्रतीक एवं अनेको शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

रुझानों के आधार पर भाजपा को यूपी  में बहुमत, पंजाब में आप 
2017 से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी, लेकिन 2017 के बाद प्रदेश की हर बेटी...
शारदा अस्पताल की नर्सों ने परीचौक पर करवाई महिला की डिलीवरी, प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला की बचाई ज...
निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: चौधरी प्रवीण भारतीय
पेट्रोल-डीजल लगातार हो रहा महंगा, दिल्ली-कोलकाता में पेट्रोल 100 रुपये के पार
पैसे की लालच में किशोर ने की थी बुजुर्ग की हत्या, तीन दिन के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से जी7 शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित
ग्रेटर नोएडा में दुकान, ऑफिस व क्योस्क पाने का एक और मौका
हत्या के विरोध में अट्टा गांव में किया गया कैंडल मार्च
HELPLINE FOR CORONA PATIENT
उ.प्र. रेरा ने आवंटी को कब्जे में विलम्ब के लिए ब्याज एवं इकाई का कब्जा दिलाया
डॉ0 ऊर्वशी मक्कड़ को मिला ‘‘एक्सेप्सनल वूमन ऑफ एक्सिलेंस’’ का अवार्ड
दिल्ली के उद्योग नगर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 लोग लापता, दमकल की 31 गाड़ियां आग बुझाने मे...
7वां वेतन आयोग : Pension नहीं आई तो न हों परेशान, इस फॉर्म को भरने से दूर होगी टेंशन
GIMS में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का विशेष प्रशिक्षण
ईस्टर्न पेरीफेरल पर आगे पीछे ट्रक में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल और ...