सपाइयों ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर, शोषित वर्ग के उत्थान एव समानता के सिद्धांत पर आधारित समाज के निर्माणके उद्देश्य से मुलायम सिंह यादव ने 26 वर्ष पूर्व समाजवादी पार्टी का गठन किया था। इस दौरान देश मे समाजवादी अलख जगाने गरीबों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए पार्टी ने प्रशंसनीय कार्य किये और गरीब एवं वंचितों के हितों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अबतक के कार्यकाल में कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा कारवाँ खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकप्रियता पूरे देश में फैली हुई है और वह देश के अग्रणी नेता हैं और उनके कुशल नेतृत्व में समाजवादी पार्टी देश की नंबर 1 राजनीतिक दल बनने की ओर अग्रसर है। इस मौके पर मुख्य रूप से श्याम सिंह भाटी, ओमवीर सेन, रामटेक कटारिया, वीरेंद्र शर्मा, अक्षय सिंह भाटी,अनूप तिवारी, विपिन नागर, अमन चौधरी, नितिन शर्मा, सीपी सोलंकी, हर्ष चौधरी, गोलू, वकील सिद्दीकी, सतीश ठेकेदार आदि मौजूद रहे।